पीएचसी प्रभारी ने की बैठक
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में एएनएम , आशा फैसिलेटर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की । बैठक के दौरान पीएचसी प्रभारी की उपस्थिति में मासिक प्रतिवेदन लिया गया साथ ही आज दिनांक 03 मार्च से एल्बेंडाजोल दवा वितरण का अभियान भी चलाया जायेगा ।और साथ ही एक वर्ष से 19 वर्ष तक बच्चों को आंगनबाड़ी ,गैर विद्यालय में नामांकित बच्चों को कीड़े का दवा दिया जायेगा ।पीएचसी प्रभारी ने बैठक में कोविड -19 वैक्सीन को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की । जिसमें 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के अधिक उम्र वालों के लिए 171 विद्यालय का चयन किया गया । यूनिसेफ परमीत कुमार सिंह के द्वारा टीकाकरण एवं सर्वे डयूलिस्ट के बारे में बताया गया । मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , डॉ विनोद कुमार , डॉ महावीर प्रसाद , नागेश्वर तिवारी , बाबुधन राम , सुधीर कुमार ,एएनएम सुजाता कुमारी ,सुनीता कुमारी ,मीना कुमारी, सरोज कुमारी, आशा रेनू कुमारी , अर्चना कुमारी , विद्यावती पांडेय , बीसीएम अनीश नारायण सहित अन्य एएनएम , आशा फैसिलेटर एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।