बीएसएफ जवान अजीत कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के सिकरियां पंचायत के दहियाडी गांव में बीएसएफ जवान अजीत कुमार के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा । सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनके शव यात्रा में शामिल हुए । बता दें कि शुक्रवार को बीएसएफ जवान अजीत कुमार की मौत हो गई थी । मौत उस समय हुई थी जब वे तुतला भवानी मंदिर से मन्नत पूरी कर बस से गांव आ रहे थे । तभी बसंत बिगहा गांव के समीप बस पलट गई जिसमें वह जख्मी हो गए थे । जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए ले बनारस ले जाया गया , लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई । मौत के बाद गांव में चित्कार मच गया । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है । गांव में गम का माहौल कायम है । सभी की आंखों में गम के आंसू थे । उनके अंतिम शव यात्रा में पुलिस प्रशासन से लेकर बीएसएफ के अधिकारी व जवान शामिल रहे । शव यात्रा में लोगों ने अजीत कुमार अमर रहे,भारत माता की जय के नारे लगाए गए । बीएसएफ जवान अजीत कुमार को हजारीबाग रेजिमेंट बीएसएफ कमांडेंट एच के महापात्रा के नेतृत्व में सलामी दी गई । तीन राउंड फायरिंग कर उन्हें सलामी दी गई । बीएसएफ के कमांडेंट एच के महापात्रा ने उनके शव को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी । वहीं बीएसएफ के अधिकारियों में एचसी दिवाकर कुमार , मनोज कुमार सहित 12 जवानों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । बीएसएफ जवान अजीत कुमार के छोटे भाई रंजीत कुमार ने मुखाग्नि दी । मुखग्नि देने के अवसर पर दोनों पुत्री तीन वर्षीय अर्जिता , 8 माह की पुत्री अनन्या व पिता सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements

पुलिस प्रशासन रही मौजूद: –

See also  बिहार दिसंबर में मेगा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, कल से विभिन्न शहरों में रोड शो होंगे...

बीएसएफ जवान अजीत कुमार के दहीयाड़ी गांव में अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार के मौके पर बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, नासरीगंज सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा , काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद, एसआई मुकेश कुमार , ग्राम पंचायत सिकरियां मुखिया सुनील कुमार सिंह , जिला पार्षद काराकाट 23 उमेश कुमार सिंह व पुलिस बल मौजूद थे ।

स्थानीय अधिकारी की अनुपस्थिति से लोगों में आक्रोश: –

काराकाट प्रखंड के बीडीओ व सीओ की अनुपस्थिति से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था । ग्रामीणों से लेकर सभी लोगों के बीच चर्चा थी कि स्थानीय अधिकारी बीडीओ व सीओ दहीयाड़ी गांव में जब से घटना हुई है , तब से एक बार भी देखने तक नहीं आये , इस तरह के अधिकारी का यहां रहना ही नहीं चाहिए । जब हजारीबाग से बीएसएफ के अधिकारी व कम्पनी कमांडर व बीएसएफ के जवान आ सकते है तो ये प्रखंड के स्थानीय अधिकारी होकर नहीं आना इनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है । जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed