मां काली प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का अनुष्ठान शुरू

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के बेनसागर गांव में मां काली प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अनुष्ठान शुरू हो गई है । उक्त गांव में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बना मां काली मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित करना ग्रामीणों द्वारा सुनिश्चित किया गया है। प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए संत आमरा नंददास फलाहारी बाबा विद्या कुंड अयोध्या द्वारा अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो गया है । फलाहारी बाबा द्वारा प्रतिदिन शाम को 3:00 से 5:00 तक अमृतवाणी की वर्षा की जा रही है । साथ ही यज्ञ मंडप सहित अन्य कुटिया बनाने का काम शुरू कर दिया गया है । महिला व पुरुष श्रद्धालु द्वारा सुबह व शाम मां के नवनिर्मित मंदिर के समीप पूर्व से स्थापित मां के प्रतिमा के समीप घी के दीपक जलाने के साथ आरती व देवी गीत गाने के स्वर से पूरा वातावरण भक्तिरस में समावेशित हो गया है । कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ भानु सिंह , कोषाध्यक्ष मुरलीधर सिंह , सचिव मुना मिश्र , उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार , मुखिया अनिल कुमार सिंह , संजय सिंह , गया सिंह , वीरेंद्र कुमार कुशवाहा , सरपंच संजय सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यज्ञ अनुष्ठान के लिए 13 अप्रैल को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार यज्ञ अनुष्ठान शुरू होने के एक माह पूर्व से ही ग्रामीण शुद्ध शाकाहारी भोजन करने में अपनी रूचि दिखाने लगे हैं। ग्रामीण पूरी तरह से मांसाहारी भोजन से दूर होकर यज्ञ अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए शपथ ले चुके हैं ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed