लॉयन्स क्लब ने आयेजित किया मत्स्य पालन कार्यशाला,नीली क्रांति से बढ़ेगी किसानों की आय : डॉ नीरज कुमार

Advertisements
Advertisements

तिलौथू / रोहतास (संवाददाता ):-सोनभद्र लॉयन्स क्लब तिलौथू और बिहार मत्स्य आहार एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में मछली पालन करने वाले किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण का आयोजन रविवार को तिलौथू में किया गया। इस कार्यशाला की शुरुआत लॉयन्स क्लब सोनभद्र के अध्यक्ष केवल कुमार , सचिव आमिर इकबाल और उपाध्यक्ष राजीव रंजन के साथ ही नोडल पदाधिकारी दिनेश मिश्रा सहित सभी अतिथियों को बिहार मत्स्य आहार एजेंसी के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए विशेषज्ञ डॉ0 नीरज कुमार ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को अपने आमदनी बढ़ाने के लिए मछली पालन की ओर अग्रसर होना होगा। जिसके लिए बिहार मत्स्य आहार एजेंसी द्वारा तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ मत्स्य से जुड़ी हुई सभी तरह के बातों पर जानकारी दी जाएगी । साथ ही इन्होंने कहा कि हर किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए रोज नए-नए आधुनिक तरीके से खेती किसानी मछली पालन की ओर भी बढ़ रहा है । हमें तिलौथू प्रखंड के साथ ही रोहतास जिले को नीली क्रांति में आगे बढ़ाना है , ताकि हम मछलियों के मामले में आंध्र प्रदेश पर निर्भर ना रहे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान और अन्य किसानों को मछली पालन के लिए कई सारी गतिविधियां की जाएगी। वहीं कृषि विभाग के नोडल पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने किसानों को सरकारी योजनाओं और मछली पालन के द्वारा होने वाले लाभ के बारे में बताया । साथ ही जल जीवन हरियाली के तहत आहर पोखर निर्माण में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। वहीं बिहार मत्स्य आहार एजेंसी के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने कहा कि मत्स्य पालन से सम्बंधित कोई भी तकनीकी व अन्य जानकारी बिहार मत्स्य आहार एजेंसी तिलौथू प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खुरमाबाद के शाखा प्रबंधक मो0 आमिर इकबाल ने किसानों को बैंक से मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी। मंच संचालन राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर लायन अनिल कुमार उर्फ कौशल , राजु मार्कोनी , मनीष कुमार , किसान रंजीत सिंह , विजय पटेल , रामगस्त सिंह , मनोज चौधरी , तालिब खान सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed