नोखा नगर परिषद की समस्या से विधान पार्षद अवगत हुए

Advertisements
Advertisements

नोखा / रोहतास (अमित कुमार) :- नगर परिषद बनने के बाद नोखा में स्थानीय निकाय के विधान पार्षद( कैमूर रोहतास) संतोष कुमार नोखा नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। नगर परिषद कार्यालय में जिला पार्षद रविशंकर सिह ,नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित उपस्थित वार्ड पार्षदों की समस्या को सुना और उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । वार्ड पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि होली पर्व के पहले नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित कर दिया गया है ।अब आप लोगों की जिम्मेदारी बढ़ गई है और क्षेत्र बड़ा होने के साथ ही अविकसित क्षेत्र को विकसित भी करना है। एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि जनता ने हम लोगों पर जिस विश्वास के साथ चुना है ।अब जनता के विश्वास पर खरे उतरने का काम हम लोगों का है। और ग्रामीणों के सुख दुख में हर काम मे गांव के विकास ,वार्ड की विकास हम लोगों का लक्ष्य है। मौके पर विजय सेठ मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा , उप मुख्य पार्षद राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामजी पसावन ,इओ बसंत कुमार, गुलाम मोहम्मद, नसीम राइन, मुन्ना कुमार, कलेक्टर प्रसाद , राजू कुमार सिंह, राजू कुमार सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed