वैक्सिनेशन जागरूकता को लेकर भूमि उपसमाहर्ता ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास:- जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश पर वरीय पदाधिकारी भूमि उपसमाहर्ता मधुसूदन प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड काराकाट के मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में कोविड वैक्सिनेशन जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड के सभी बीएलटीएफ टीम , धार्मिक समुदाय के धर्म गुरू , प्रखंड प्रमुख के साथ समिति सदस्य , सभी पंचायतों के मुखिया , सरपंच के साथ बैठक की गई । भूमि उपसमाहर्ता ने सभी जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण हेतु सहयोग मांगा । और अपने संबंधित सभी पंचायतों में लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिलवाने में सहयोग करे । साथ ही काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के द्वारा अपील किया गया कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में सहयोग करे । और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिलवाएं । अधिकारियों ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है । इसमें कोरोना से लड़ने की ताकत है । साथ ही सभी लोग मास्क का प्रयोग एवं दो गज दूरी हमेशा बनाकर रखें । बैठक के उपरांत सभागार भवन में लगभग 20 जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोविड -19 का वैक्सीन लिया गया । मौके पर प्रखंड के सभी वरीय अधिकारी , अस्पताल के वरीय अधिकारी , धर्मगुरु सहित जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed