शहर के नगर पंचायत के एक मकान से लाखों रुपए की चोरी

Advertisements

कोचस (रोहतास):-  चोरी की सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वही नगर पंचायत शहर के पासवान टोला के वार्ड नंबर एक के एक मकान से लाखों रुपए की संपत्ति चोरों ने चुरा ले भागे है। यह घटना तब घटी जब मकान मालिक छत पर सोए थे। जब झमाझम बारिश होने लगी तब मकान मालिक ने छत से नीचे उतर कर अपने रूम में पहुंचे तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है तथा कुछ वस्तुएं छितर वितर पड़ी हुई है। मकान मालिक ने बताया कि चोर रात को एक बजे के भोर मे सिड़ियो के रास्ते अंदर मेरे मकान में दाखिल हुआ और आभूषण, साठ हजार नगद रुपए, कपड़ों सहित अन्य वस्तुएं भी चुरा ले भागे। जिसकी सूचना लेखनी के माध्यम से थाना प्रभारी नवरत्न चंद्र को दे दी गई। वही नगर पार्षद स्नेहा कुमारी ने इस घटना के बारे मे जान अज्ञात चोरों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तारी हेतु थाने से मांग की है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed