14 मार्च से शुरू हो रहा खरमास , एक माह तक नहीं होंगे शुभकार्य
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- 14 मार्च शुक्लपक्ष रविवार शाम 6:03 बजे सूर्यदेव बृहस्पति की राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 14 अप्रैल की रात 2:33 बजे तक मीन राशि में रहेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन को खरमास या मलमास कहा जाता है। इसे मीन संक्रांति भी कहते हैं। जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि धनु या मीन राशि में गोचर करते हैं, तो इस अवधि को ही खरमास या मलमास कहा जाता है । इस संदर्भ में पंडित हरिशरण दुबे से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार खरमास में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं । इस माह में विवाह कार्य, मुंडन, भूमि-पूजन, यज्ञोपवित, गृह प्रवेश, नया व्यापार, मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। क्योंकि सभी कार्यों के लिए गुरु बृहस्पति के बल की आवश्यकता होती है। सूर्य के गुरु की राशि में जाने से गुरु का बल कम हो जाता है, इसलिए कोई भी शुभ कार्य फलित नहीं होता है ।