काराकाट थानाध्यक्ष ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आम लोगों से किया अपील

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बुधवार से 15 मई तक पूरे सूबे में सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू कर दिया गया है । इसको देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने थाना क्षेत्र के साथ-साथ देश की समस्त जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा पूरे सूबे में जो लॉक डाउन लगाया गया है । उस नियमों का आप सभी जनता जनार्दन अक्षरसह पालन करें । बेवजह बिना किसी काम के घरों से बाहर कदापि नहीं निकलें । आप सबों की थोड़ी सी भूल आपके पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है । इस महामारी में पूर्ण रूप से सतर्कता बरतें । थानाध्यक्ष ने कहा कि जान है तो जहान है । इस महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही रामबाण साबित होगा । इन्ही नियमों से इस महामारी के चेन को हम सभी साथ मिलकर तोड़ सकते है । इस महामारी से बचाव के लिए आप सब सरकार के साथ -साथ स्थानीय पुलिस – प्रशासन का सहयोग करें । आप सब सुरक्षित रहेंगे तो आपका समाज , रिश्तेदार , आपका पूरा परिवार सुरक्षित रह सकता है । आप सबों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन सदैव कटिवद्ध है और रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम