असहाय गरीबों के दिल के करीब हैं कंचन देवी

Advertisements

Advertisements

दावथ (रोहतास) :- दावथ प्रखंड अंतर्गत समाजसेविका दावथ निवासी कंचन देवी ने मुखिया पद हेतु नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही की गरीब, मजदूर, शोषित व लचारों का आवाज बुलंद करेंगी।, महिलाओं के हक की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी, पूर्व से ही महिलाओं सहित युवाओं का अपार समर्थन मिल रही है। एक प्रश्न के जवाब में कंचन कुमारी ने कही कि गरीब की सेवा ही नारायण की सेवा है। ,पंचायत के सेवा करके मुझे काफी सुकून मिल मिलेगा।अनवरत गरीब गुरबा का आवाज उठाने का काम करूंगी। जिस से मुझे काफी सुकून मिलती है।
Advertisements

Advertisements

