दुर्गाडीह में धूमधाम से निकली कलश यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

0
Advertisements
Advertisements

दुर्गाडीह/बिक्रमगंज (अभय कुमार मिश्रा):-दुर्गाडीह में श्री दुर्गापुजा समिती अमाथु के अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा  के नेतृत्व मे मां दुर्गा के पंडाल से काव नदी तक धूमधाम से माँ दुर्गा की कलश यात्रा निकाली गई। माँ की भक्ति और श्रद्धा गाँव के लोगों मे बहुत हर्षोल्लास के साथ देखा गया । माँ भगवती के भक्त पूरे उत्साह के साथ नाचते गाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए।

Advertisements

 गाजे बाजे के साथ निकली यात्रा

अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया की दुर्गाडीह में पिछले कई वर्षों से लगातार यह कार्यकर्म हो रही । गाजे बाजे और घोड़े के साथ निकली इस यात्रा मे  नाचते गाते हुए और माँ के जयकारे लगाते हुए लोग यात्रा को सफल बनाए ।

कलश यात्रा को सफल बनाने मे मुना मिश्र, पिंटू मिश्र, भोलु नंदन, संतोष, रामजी दुबे, छोटु मिश्र, पपु यादव, बबलु मिश्र, धनंजय कुमार, चंदन बैठा, तामाम गांव का मदद रहा ।

See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

Thanks for your Feedback!

You may have missed