अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर जीविका दीदियों ने निकाला जागरूकता रैली

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /संझौली रोहतास (संवाददाता ):- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संघर्ष जीविका महिला संकुल स्तरीय संगठन संझौली( रोहतास) के तहत जीविका के सदस्यों ने सोमवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली में बैनर व तख्ती लिए हुए जीविका दीदियों ने नारों के साथ “वही देश है महान जो करते हैं नारी का सामान” जो महिलाओं को करे अपमान उस नर को समझना पशु समान” है एक बात सबसे कहना, बेटी ही घर का गहना” पीएचसी अस्पताल से चलकर न्यू एरिया होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा । इसके बाद संझौली के बुद्धा टाउन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन व बीपीएम साक्षी रंजना ने संयुक्त रुप से किया। रंजना कुमारी ने बताया पोषण स्वच्छता, कन्या उत्थान, प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना सहित अन्य कई महत्त्व जीविका से संबंधित योजनाओं के बारे में बताई गई। उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य कर रही रिचा कुमारी, सुमन कुमारी सहित दर्जनों जीविका दीदियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर सीएलएफ अध्यक्ष कुमारी लता देवी, एरिया अकाउंटेंट राकेश रंजन, सीसी राघवेंद्र प्रसाद जोशी, ऋषिकेश कुमार एलएचएस देवेंद्र प्रसाद , एमआइएस रुद्रनारायण, डीईओ ज्योति कुमारी, ओबी संजय प्रसाद, सीएफ लीलावती देवी, आरती देवी, कुमारी मधुबाला कुमारी प्रज्ञा सिन्हा, अमित कुमार, राकेश कुमार इत्यादि कई जीविका दीदी उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements

You may have missed