बिहार में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं निवेशक- शाहनवाज हुसैन

Advertisements

सासाराम:- उद्योग के क्षेत्र में तीव्र विकास एवं उद्योगों को पुनर्जीवित करने की पूरी जिम्मेदारी सरकार ने मुझे सौंपी है। जिसके लिए उद्योग मंत्री के तौर पर मैं हर मुमकिन प्रयास कर रहा हूं तथा राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक उद्योग लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। उक्त बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी कल कारखाने बंद हो चुके हैं उनको पुनः चालू कराने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है तथा बिहार अब निवेशकों की पहली पसंद में शुमार है। डालमियानगर फैक्ट्री के विषय पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि रेल विभाग की तरफ से आ रही अड़चनों को लेकर रेल मंत्री से बात कर जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास करूंगा। जिससे जिले को उसकी पुरानी पहचान वापस दिलाई जा सके। वहीं उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह सूरज का उगना तय हैं ठीक उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना भी तय है। प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में बिहार के पिछड़ेपन को देखते हुए हीं सैयद शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री के रूप में चुना गया है। जिससे औद्योगिक क्षेत्रों का तेजी से विकास किया जा सके तथा आने वाले समय में बिहार निश्चित रूप से अपने उद्योग धंधों के लिए जाना जाएगा। फलस्वरूप रोजगार के लिए बिहार से लोगों का पलायन भी बंद हो जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान एमएलसी निवेदिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, भाजपा नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, प्रकाश गोस्वामी, राधा मोहन पांडे, अजय यादव, प्रिंस राज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed