अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जावेद हबीब सैलून का शुभारंभ

Advertisements

सासाराम। हेयर एंड ब्यूटी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जावेद हबीब सैलून का शुक्रवार को शहर के करगहर मोड़ स्थित ग्रैंड चंद्रा कॉन्प्लेक्स में शुभारंभ किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब ने फीता काटकर सलून का विधिवत उद्घाटन किया तथा उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में फैशन का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। जिसका अनुकरण पश्चिमी देश भी करते हैं। लेकिन हमारे देश के युवा पाश्चात्य फैशन के पीछे दीवाने है। हम देसी नुस्खे अपना कर हीं अपने बालों एवं चेहरों की सुंदरता को आकर्षक बनाए रख सकते हैं। इसलिए अपनी हजारों वर्ष पुरानी सभ्यता एवं संस्कृति से समाज का जुड़ा रखना अति आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम के दौरान जावेद हबीब ने युवाओं को बालों एवं चेहरों की सुंदरता बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए तथा हेयर कटिंग कर अपना हुनर भी दिखाया। बताते चलें कि युनिसेक्स सलून में हेयर, ब्यूटी, ब्राईडल व मेकओवर से संबंधित तमाम सुविधाएं किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी। उद्घाटन के दौरान सलून के प्रोपराइटर रोहित कुमार सहित अन्य ब्यूटीशियन एवं काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Advertisements

You may have missed