बिक्रमगंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रुद्राक्ष नेत्रालय का हुआ शुभारंभ

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  स्थानीय शहर के आरा रोड के कृषि विज्ञान केंद्र के समीप मारुति मार्केट में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रुद्राक्ष नेत्रालय का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्घाटन स्थानीय शहर के वरीय नेत्र चिकित्सक सह जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ रवि रंजन के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र झा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा एवं संचालन डॉ शशि कांत चौबे ने की । उसके उपरांत रुद्राक्ष नेत्रालय के निदेशक नेत्र चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार ने स्थानीय शहर के नेत्र चिकित्सक डॉ रवि रंजन के आंखों का जांच किया । उसके बाद मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि नेत्र चिकित्सक डॉ रवि रंजन , स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय पत्रकार बधुओं को रुद्राक्ष नेत्रालय के नेत्र चिकित्सक डॉ श्री कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । जबकि इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे । इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ रंजन ने रुद्राक्ष नेत्रालय के निदेशक डॉ अभिषेक कुमार को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी । आगत अतिथियों का स्वागत कौशल पांडेय के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में मोतियाबिंद रेटीना और आंखों से संबंधित सभी जटिल रोगों का इलाज किया जाएगा । मौके पर मोहम्मद अयूब खान ,रंजीत सिंह,चिंटू सिंह ,डॉ रविंद्र सिंह ,आलोक कुमार, विजय राय , संजीव कुमार सिंह, हरेश पाठक , अर्जुन सिंह,राजीव कुमार , कुलदीप दुबे , कमलेश पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed