मोदी-अडानी के संदर्भ में “सैंया हैं कोतवाल तो अब डर काहे का” कहावत हो रही है चरितार्थ – किरण देव यादव

Advertisements
Advertisements

# तीन हजार किलोग्राम ड्रग्स बरामद होने पर अडानी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मोदी का किया गया पुतला दहन

Advertisements
Advertisements

# ड्रग्स तस्कर आडवाणी पर जल्दी एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी हो – धर्मेंद्र कुमार
# ड्रग्स आडाणी के मामले में खामोश मोदी जी जवाब दो – उमेश ठाकुर
# ज्वलंत सवालों को लेकर 27 सितंबर को होगा भारत बंद- सुनील

खगड़िया (संवाददाता ):-देश बचाओ अभियान के बैनर तले जेएनकेटी इंटर हाई स्कूल चौक पर मुंद्रा बोर्ड बंदरगाह पर 3000 किलोग्राम ड्रग्स हेरोइन बरामद होने पर अडानी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन व प्रदर्शन किया गया।इससे पूर्व जेएनकेटी स्टेडियम में एकत्रित होकर जुलूस निकालकर एमजी मार्ग जेएनकेटी चौक पर पहुंच प्रदर्शन किया तथा अडानी को गिरफ्तार करो, प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी तोड़ो , देश में जहर फैलाना बंद करो , तस्करी पर रोक लगाओ, अवैध आयात निर्यात पर रोक लगाओ, आदि मांगों एवं सवालों से संबंधित नारों को बुलंद किया गया ।वहीं नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा के रिया चक्रवर्ती के पास 60 ग्राम गांजा मिलने पर कार्रवाई हुई , फिर अदानी पर कार्रवाई क्यों नहीं ? वहीं अमित शाह का बेटा जय शाह का आय से 16 गुना अधिक आमदनी की जांच एवं छापामारी करने के बजाए सच्चे अर्थों में समाजसेवी सोनू सूद पर जांच व छापामारी की जा रही है क्यों ? मोदी सरकार जवाब दें।यादव श्री यादव ने कहा कि देश में जहर फैला कर युवाओं को नशा में झोंक कर मूल मुद्दों से भटकाने की साजिश की जा रही है । नापाक इरादे को कामयाब नहीं दिया जाएगा।
आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर एवं खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आज जर्जर स्टेशन रोड माल गोदाम रोड को जल्द मरम्मत करने एवं जिले में स्मैक गांजा शराब गुटखा का सेवन एवं बिक्री करने पर रोक लगाने तथा जिले में हो रहे छिनतई की घटना पर रोक लगाने हेतु 27 सितंबर को भारत बंद को सफल करने का आह्वान किया ।असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज , पांडव , रामजी , सरवन, राकेश , राजेश, मिथुन कुमार, श्रवण आदि ने कहा कि न्यू श्रमिक कानून , न्यू बिजली कानून , न्यू शिक्षा कानून, तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ एवं एमएसपी लागू करने के सवाल को लेकर 27 तारीख को खगड़िया बंद करने का आह्वान किया।होमगार्ड संघ के राज्य नेता देशबंधु आजाद एवं फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने निजीकरण, महंगाई , भ्रष्टाचार , बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल गैस का दाम बढ़ोतरी के खिलाफ आम जनता से आवाज बुलंद करने का आह्वान किया ।

You may have missed