दुर्गा पूजा के उपलक्ष मे पैक्स अध्यक्ष ने करवाए अखंड हरकीर्तन

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कपसिया पंचायत के महुआरी गांव मे पैक्स अध्यक्ष ने मंदिर के प्रांगण मे दुर्गा पूजा के उपलक्ष में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन हुआ। वही पैक्स अध्यक्ष कमलाकांत पांडे ने बताया कि मनुष्य को मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए हर कीर्तन कराना अति अवश्यक है। वही अखंड हरिकीर्तन में भाग ले समाजसेवी धनंजय पांडे उर्फ टाइगर बाबा ने कहा कि 24 घंटे तक हरे रामा हरे कृष्णा का भजन गाते रहे। यहां तक की सारे श्रद्धालु हरे रामा हरे कृष्णा के भक्ति के रंग में रंग गए थे। पांडे जी ने कहा कि हरि कीर्तन कष्टों को दूर करने की एक बड़ी औषधि है। वही कीर्तन के दौरान श्रद्धा भक्ति की प्रकाष्ठा के साथ किए जाने वाले मंत्र या भजन गयान या जप से उस पर ईश्वर की अद्भुत कृपा बरसती है। इस आयोजन में भाग लेते गुड्डू पांडे, अरुण पांडे ,मुन्ना पांडे ,मंटू तिवारी अभिषेक तिवारी सहित आसपास गावो से आए अन्य अन्य ग्रामीणों ने इस आयोजन में उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed