बिहार में फिर एक हफ्ते में तीसरी बार गिरा पुल,2 करोड़ की लागत से बन रहा था 50 फीट का ब्रिज…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बिहार में एक हफ्ते में तीसरा पुल गिर गया है. इस बार ये हादसा मोतिहारी में हुआ है. यहां दो करोड़ रुपये की लागत से 50 फीट का पुल  बनाया जा रहा था, जो धराशायी हो गया. इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिर चुके हैं.

Advertisements
Advertisements

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक सप्ताह के भीतर तीसरा पुल ढह गया है. इस बार ये घटना मोतिहारी में हुई है. इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिर चुके हैं. यह निर्माणाधीन प्रोजेक्ट था, जिसकी अनुमानित लागत दो करोड़ रुपये के करीब थी.

जानकारी के अनुसार, इस बार पुल गिरने की घटना पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में चैनपुर स्टेशन के लिए पहुंच मार्ग पर हुई है. यहां दो करोड़ रुपये की लापत से पुल का निर्माण किया जा रहा था. पुल की ढलाई का काम किया जा चुका था. इस पुल की लंबाई लगभग 50 फीट थी.

कल सीवान में भी भरभराकर गिर गया था पुल

बता दें कि बिहार के सीवान में भी कल पुल गिरने की घटना हुई थी. यहां महाराजगंज-दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गया था. लोगों का कहना था कि बिना बारिश के पुल इस तरह कमजोर होकर गिर गया, यह हैरान करने वाली बात है. इस बार न आंधी आई और न ही बारिश हुई, फिर भी महाराजगंज क्षेत्र के पटेढी – गरौली को जोड़ने वाला नहर पर बना पुल धड़ाम हो गया.

See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

सीवान की घटना को लेकर डीएम ने कहा था- नहर से पानी छोड़े जाने से खंभे ढह गए

सीवान की इस घटना को लेकर जिला मजिस्ट्रेट मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा था कि यह पुल दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली नहर पर बना था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यह बहुत पुराना था. नहर से पानी छोड़े जाने पर खंभे ढह गए. हम कोशिश में हैं कि लोगों को यथासंभव कम असुविधा का सामना करना पड़े.

वहीं दरौंदा बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों का दावा है कि पुल का निर्माण 1991 में तत्कालीन महाराजगंज विधायक उमा शंकर सिंह के योगदान से हुआ था. महाराजगंज के उपमंडल मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने कहा कि 20 फीट लंबा पुल विधायक निधि से बना था. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मंगलवार को अररिया में गिरा था 12 करोड़ से बना पुल

मंगलवार को अररिया में लगभग 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल ढह गया था. अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर यह पुल बनाया गया था. इस पुल का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही पुल धड़ाम से गिर गया. सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया था.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदी में धंस गए थे, इसके बाद पुल गिर गया. सिकटी विधायक विजय मंडल ने इस मामले में कहा था कि जिले के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा यह पुल तैयार किया गया था. जमीन पर ही पिलर गाड़कर इसको बनाया गया था. यहां एप्रोच रोड भी नहीं बना था. करीब 12 करोड़ की लागत वाले 100 मीटर का यह पुल था. इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ था, पूरी तरह से कंप्लीट भी नहीं था.

Thanks for your Feedback!

You may have missed