हिन्दु धर्म मे प्रभु श्री राम का चित्रण सर्वोपरि- निवेदिता सिंह

Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-आदर्श रामलीला समिति सीड़ी के 75 वें स्थापना दिवस समारोह के दसवें दिन शामिल होने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय कुमार एवं सुंदरकांड के संगीतमय प्रस्तुती कर्ता केबीएन सिंह ने कार्यक्रम मे भाग लिया। 1947 के आजादी के पहले से चली आ रही परंपरा को आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा इस वर्ष 2021 में 75 वाॅ स्थापना दिवस करगहर प्रखंड के ग्राम सीढ़ी में मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान पार्षद सदस्य आयरन लेडी कहे जाने वाली निवेदिता सिंह शामिल हुई । उन्होने प्रभु श्रीराम के चरित्र को सर्वश्रेष्ठ बताया। अजय सिंह ने राम के चरित्र पर व्याख्यान देते हुए कहा कि वर्तमान काल और परिस्थितयों मे राम का चरित्र इतना प्रासंगिक हो गया है कि उसके बिना विश्व बंधुत्व की परिकल्पना नही हो सकती। चली आ रही इस परंपरा के बारे में उन्होंने कमेटी को धन्यवाद देते हुए निरंतर आगे इस परंपरा को बरकरार रखने की बातें कही। मंच संचालन नरेंद्र कुमार राय, मंच का अध्यक्षता पिंकू कुमार सिंह, कथा अभिषेक सिंह प्रेमतोष सिंह उर्फ बंटी सिंह, गौरव कुमार,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ उमेश कुमार, श्री भगवान राय के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed