बड़े काम की चीज,अब तक नहीं लिया है कोरोना टीका तो अब ले लीजिए

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर राजद विधायक विजय कुमार मंडल के पुत्र चंदन कुमार ने घूम- घूम लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया एवं वैक्सीन का प्रथम डोज का टिका लगवाए चंदन कुमार ने कहा अभी भी कुछ व्यक्ति टीका को लेकर भ्रम में हैं। जिन्हें प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। साथही भ्रम को दूर किया जा रहा है। तभी हम,हमारा परिवार,हमारा समाज, संक्रमण से जंग जीत पाएगा।हालांकि पढ़े-लिखे लोग, प्रबुद्ध समाज के लोग कोरोना वैक्सीन लेकर अपना व अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं.परंतु ग्रामीण क्षेत्र में कम पढ़े-लिखे लोग या शिक्षा से दूर रहनेवाले लोग वैक्सीन लेने से परहेज कर रहे हैं.वैक्सीन सेंटर हाई स्कूल कोचस पर डा.इरफान अंसारी ने भी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आगे भी यह अभियान कमेटी के द्वारा पंचायत के सभी गांव में घूम घूम कर चलाया जा रहेगा।समाज सेवी को आगे आना चाहिए ताकि इस कोरोना महामारी से लोगों को मुक्ति मिल सके,कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को टीका लेने की जरूरत है। किसी तरह के अंधविश्वासों में न पड़ने की सलाह भी दिया।मौके पर मौजूद पूर्व जिलापरिषद के सदस्य विभा देवी,रिंकी सिंह,अमित कुमार,कृष्णानंद सिंह,मंदीप तिवारी,अकबर अंसारी

Advertisements

You may have missed