सर्प दंश से युवती की हुई मौत

Advertisements

Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-करगहर थाना क्षेत्र के कुशडीहरा गांव की है जहां घर में सोई युवती को सर्प ने दंश लिया। जहां झाड़फूंक के के दौरान मौत हो गयी।
घटना के सन्दर्भ में परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीय युवती घर मे सोई हुई थी जहां करैत सर्प ने डँस लिया युवती ने को जब विष का असर हुआ तो मां को जानकारी दी तभी बगल में छिपे सर्प को मारा गया और झाड़ फूक के लिए उतर प्रदेश के कंजिया बाबा आश्रम तथा अन्य जगह ले जाया गया लेकिन कोई असर नही हुआ। वहीं युवती की मौत हो गयी। मृतका की पहचान कुशडीहरा निवासी छोटेलाल की 18 वर्षीय पुत्री पार्वती के रूप में की गई।
Advertisements

Advertisements
