पूर्व विधायक ने जताया शोक
Advertisements
बिक्रमगंज । काराकाट मंडल के सकला बूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ साथी चितरंजन पांडेय उर्फ रंजन की असामयिक मृत्यु की सूचना मिली । मन काफी दुःखित हुआ । ईश्वर उनको अपने चरणों मे स्थान दें।साथ ही भगवान से प्रार्थना करते हुए पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में स्वर्गीय पांडेय के परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें। श्री राज ने कहा कि स्वर्गीय रंजन की निधन से सकला पंचायत में पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में सम्भव नही है ।
Advertisements