पूर्व प्रत्याशी नोखा विधानसभा क्षेत्र सह वरिष्ठ जदयू नेता ने लिया कोविड -19 का दूसरा डोज

Advertisements

पूर्व प्रत्याशी ने गोडारी अस्पताल में मिली कमी को लेकर मुख्यमंत्री से की सिफारिश

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- शनिवार को पूर्व प्रत्याशी नोखा विधानसभा क्षेत्र सह वरिष्ठ जदयू नेता काराकाट प्रखंड क्षेत्र के कर्मा निवासी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट(गोडारी) रोहतास में कोविड – 19 का दूसरा डोज लिया । साथ ही उसके उपरांत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० राजीव कुमार , बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा एवं अस्पताल के सभी कर्मचारी , एएनएम , दीदियों को टिका लेने के दौरान धन्यवाद दिया । तथा लोगो के प्रति सेवा भाव के लिए आभार प्रगट किया । उन्होंने कहा कि शनिवार को बहुत दिनों के बाद गोडारी स्वास्थ्य केंद्र में जाने का अवसर मिला । यहां की व्यवस्था तथा डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का शिष्ट आचरण से मैं काफी प्रभावित हुआ । सीमित संसाधनों का जिस तरह से यहां सदुपयोग कर लोगो को संतुष्ट कर कार्य किया जा रहा है । वह काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है । साथ ही उन्होंने अस्पताल में कुछ जरूरी दवा एवं संसाधनों तथा डॉक्टरों की कमी पूछ – ताछ के दौरान कमी महसूस हुआ । इसलिए मै बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से आग्रह पूर्वक मांग करता हूं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी में आबादी एवं क्षेत्रफल को देखते हुए तथा 16 डॉक्टरों के जगह मात्र 3 एमबीबीएस डॉक्टर ही मौजूद है । साथ ही अस्पताल में तत्काल डॉक्टरों की पर्याप्त संख्या बढ़ाते हुए नियुक्ति कराया जाए । अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में तत्काल फ्लो मीटर उपलब्ध कराना , ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना , जरूरी जीवन रक्षक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाय । अगर इस स्वास्थ्य केंद्र को सभी संसाधन उपलब्ध करा दिया जाए तो लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने में यह स्वास्थ्य केंद्र काफी कारगर साबित होगा । मौके पर जदयू नेता सहित अस्पताल प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मी लोग मौजूद थे ।

You may have missed