निजी जमीन में मिट्टी भराई के मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- पुलिस ने निजी जमीन में मिट्टी भराई के मामले में किया प्राथमिकी दर्ज । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए काराकाट थाना क्षेत्र के ग्राम थुमियां निवासी अजीत तिवारी ने बताया कि मेरे जमीन के समीप कारहा भराई के साथ – साथ मेरे निजी जमीन में उक्त गांव के रहने वाले कुछ लोगों द्वारा जबरन मिट्टी भराई कर रहे है । उन्होंने आवेदन में बताया है कि जब मैं अपने निजी जमीन में मिट्टी भरने से मना किया तो वे लोग मुझे जबरन गाली – गलौज देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे । साथ ही साथ मेरे पॉकेट से नगद 7 हजार रुपये और मेरे कलाई से घड़ी छीन लिए । साथ ही साथ उन लोगों के द्वारा मुझे जान से मार देने की धमकी भी दी गई ।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने की बात कहीं । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के थुमियां निवासी अजीत तिवारी के द्वारा उक्त गांव के ही रहने वाले जयप्रकाश सिंह , संतोष कुमार एवं कन्हैया सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । उन्होंने बताया कि वादी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed