दो महिला प्रत्याशी पर आचार संहिता को लेकर हुआ प्राथमिकी दर्ज

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास):- दावथ थाने में मुखिया व जिला परिषद पद के दो महिला प्रत्याशियों के विरुद्ध आचार संहिता को प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दावत थानाअध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम थाना मुख्यालय के पास एनएच 120 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दावथ प्रखंड के जिला पार्षद प्रत्याशी पम्मी कुमारी अपने 03 समर्थकों के साथ स्कॉर्पियो में सवार हो कर जा रहीं थी ।जब उनके वाहन का जांच किया गया तो, अंदर रखे 26 पैकेट में 26000 रुपये पाया गया,जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए 26000 रुपये के साथ स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर जिला पार्षद प्रत्याशी पम्मी कुमारी सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।जबकि दूसरा मामला दावथ अंचलाधिकारी नवल कांत ने जमसोना पंचायत के अकोड़ा निवासी महिला मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी के विरुद्ध जनसंपर्क अभियान में अत्यधिक बाइक घुमाने को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज दोनों प्रथमिक की की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed