Advertisements

दावथ/रोहतास (संवाददाता ):-आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दावथ थाने में 05प्रत्याशियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।अंचलाधिकारी नवल कांत ने बताया कि प्रथम चरण के तहत दावथ प्रखंड में चुनाव आगामी 24 सितंबर को होना है। जिसको लेकर संभावित विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पोस्टर एवं बैनर लगाए गए थे।वहीं पूरे बिहार में निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि के घोषणाओं के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गया था। परंतु दावथ प्रखंड के इटावा पंचायत के विभिन्न पदों के कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा अभी भी पोस्टर बैनर नहीं हटाए गए थे।जांच के क्रम में पाए गए इन प्रत्याशियों में इटवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनजी शर्मा, सरपंच प्रत्याशी अवधेश ठाकुर, बीडीसी प्रत्याशी सीता देवी ,फुल कुमारी एवं चंद्रावती देवी कुल 05 प्रत्याशियों के विरुद्ध दावथ थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisements

You may have missed