अश्रुपूरित भावविभोर होकर भक्तों ने की मां शारदा की विदाई , विदाई समारोह दौरान झूम उठे सभी भक्तगण

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):- स्थानीय शहर बिक्रमगंज नगर परिषद के धारुपुर गांव के वार्ड संख्या 20 एवं 21 में शुक्रवार की देर रात अश्रुपूरित भावविभोर होकर भक्तों द्वारा विद्या की देवी अधिष्ठात्री मां शारदा की गाजे बाजे के साथ विदाई की गई । विदाई दौरान सभी भक्तों ने गाजे बाजे के साथ जयकारें लगाते व अबीर और गुलाल उड़ाते हुए झूमते नजर आए । उस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय दिखा । मां शारदे की जयकारें से पूरा आकाश गुंजायमान हो रहा था । इसकी जानकारी देते हुए पूजा समिति के सदस्य विक्की कुमार ने बताया कि विदाई समारोह दौरान सभी भक्त अश्रुपूरित भावविभोर होकर गाजे बाजे के साथ झूमते हुए वार्ड संख्या 20 व 21 के सभी गलियों व मुहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमा को घुमाया गया । उसके उपरांत सभी प्रतिमाओं को नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 के काली स्थान के पुल पर विधिपूर्वक पूजन कर विसर्जन किया गया । मौके पर दोनों वार्डो के सभी पूजा समिति के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहें ।

Advertisements
Advertisements
See also  सासाराम में शादी तय करने पहुंचे समधी-समधन के बीच पनपा प्यार, फिर जो हुआ वो बना तमाशा!

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us