काराकाट के करूप में धारदार हथियार के प्रहार से पिता और भाई को उतारा मौत के घाट

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिले के काराकाट से है, जहां काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव में एक सिरफिरे युवक ने मंगलवार की रात्रि में धारदार हथियार से प्रहार कर अपने ही पिता एवं भाई को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है।परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी राजू पंडित ने अपने पिता पर इलाज कराने का पैसा न देने का आरोप लगाते हुए धारधार हथियार ( गड़ासी) से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। युवक की पत्नी शादी के बाद छोड़कर अपने मायके में करगहर थाना क्षेत्र के खखडा गांव में रह रही है। मंगलवार की रात्रि में घर में अपने पिता श्री भगवान कुमार उम्र करीब 50 वर्ष, एवम भाई रमेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष तथा आरोपी राजू पंडित उम्र करीब 28 वर्ष अकेले घर में अलग-अलग जगहों पर सोए हुए थे । अकेला पाकर आरोपी ( राजू पंडित) ने पिता एवं भाई पर धारदार हथियार से प्रहार कर डाला । राजू द्वारा किए गये प्रहार से भाई राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। पिता श्री भगवान का इलाज के क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार ( गड़ासी) को जप्त कर थाने लाई। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि स्वयं आरोपी ने पिता पर इलाज के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाकर प्रहार करने की बात स्वीकार किया है।

Advertisements

You may have missed