अपने लंबित मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,सभी कार्यालयों में कार्य हुआ ठप

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता  ):– अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के कार्यपालक सहायक 15 मार्च से अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए । जिससे अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के सभी कार्यालयों का सारा काम काज ठप पड़ गया । इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिला मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैये नीति के खिलाफ प्रदेश , जिला सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के कार्यपालक सहायक अपने संघ व गुट के दिशा निर्देश पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए । कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सभी कार्यालयों में काम-काज ठप हो गया है। इसी क्रम में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के कार्यालयों से जुड़े सभी कार्यपालक सहायक बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए । मांगों को लेकर वे सभी लोग अनुमंडल क्षेत्र के बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रखंड मुख्यालय के नजदीक सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान उन लोगो का कहना था कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानती है, तब तक हम लोग कार्य पर नहीं लौटेंगे । मौके पर आदिल खान ,चंचल सिंह ,रविंद्र नारायण ,सचिन कुमार ,मीना , आयुषी ,भावना , प्रतिमा , प्रीति सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed