पूर्व विद्यायक ने वितरण किया अमृत महोत्सव निमंत्रण कार्ड

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-  बाबू वीर कुंवर सिंह के 75 वीं विजय महोत्सव जयंती उपलक्ष्य में नोखा विधानसभा के पूर्व विद्यायक सह बीजेपी पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रामेश्वर चौरसिया ने बिक्रमगंज में शुक्रवार को लोगों के बीच वितरण किया निमंत्रण कार्ड । जो 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम तहत बाबू कुंवर सिंह के जन्मस्थान जगदीशपुर में विजयोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की । पूर्व विद्यायक निमंत्रण कार्ड वितरण करते हुए बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 ई० के प्रथम भरतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही व महानायक थे । जिनकी शहादत को देश कभी भी नही भुला पायेगा । जिनके याद में बिहार के सभी लोगों को उनके विजय महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो कर एक इतिहास कायम करना चाहिए । जिस विजय महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित साह के कर कलमों द्वारा किया जायेगा । इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद गुप्तेश्वर मिश्रा , पिंटू सिंह , सत्येंद्र सिंह , रॉकी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed