ईस्टर पर्व पर गीत-भजन एवं उपदेश जैसे कार्यक्रम आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- रविवार को स्थानीय शहर के आनंद नगर स्थित मेथाडिस्ट चर्च में ईस्टर पर्व बड़े ही आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर गीत-भजन और उपदेश जैसे कार्यक्रम हुए । चर्च के पादरी रेव्य अनिल राव ने प्रभु यीशु मसीह के जीवित होने के संदर्भ में बताया कि यह पर्व वैसे तो सभी जाति वर्ग के लिए आनंद का है लेकिन विशेष तौर पर देखा जाए तो यह महिला प्रधान है । क्योंकि मरियम मगदलीनी याकूब की माता मरियम और सलोभी को सर्वप्रथम प्रभु यीशु मसीह ने दर्शन दिया । फिर वे कब्र पर सुगंधित वस्तुएं व इत्तर आदि लेकर गई थीं । उसके बाद में एक गलील जैसे शहर में अपने शिष्यों अनुयायियों को दर्शन देते हुए उनके मन में बसे अविश्वास को दूर करते गए और चालीस दिन तक इन सबके साथ रहे । इतने दिनों के बाद अनुयायियों के बीच रहने पर प्रभु यीशु ने कहा कि मैं अब स्वर्ग के लिए प्रस्थान करता हूं । सबको एक पवित्र आत्मा का रूप देते हुए आशीष दिया और कहा कि तुम्हें बराबर शांति मिलती रहे । पादरी राव ने कहा चालीस दिनों का यह उपवास आज मसीह समाज में पूरा हुआ । इस पावन मौके पर चर्च से जुड़े हंसराज चौधरी ने प्रेस मीडिया के पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । प्रार्थना सभा में प्रशांत राज, सुकेश्वर प्रसाद, राजकुमार, रामानंद मसीह , राजकिशोर, प्रवीण कुमार, अमृत प्रसाद, गौरव, राजकुमारी, कुंती देवी, पुष्पा कुमारी, अंजू कुमारी, सेव इंडिया मिशन स्कूल संझौली के सुरंजन व प्राचार्य नंदकिशोर , अंकिता कुमारी ,संगीता कुमारी, उपेंद्र कुमार ,वीरेंद्र प्रसाद ,रंभा देवी ,रीता देवी ,इंदिरा देवी, प्रवीण लाल सहित कई लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

Advertisements

You may have missed