शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग अलग-अलग पंचायततो में की बैठक

Advertisements

संझौली /रोहतास (मनोज कुमार):- जिला प्रशासन के निर्देश पर पाँच जुलाई तक प्रखंड को सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग , गांवो में घर- घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने में जुट गयी है। उक्त सभी पंचायत में शिक्षा विभाग के अधिकारियो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मझौली पंचायत डीपीओ मानवेंद्र कुमार सिंह , करमैनी रेनू कुमारी , अमेठी डीपीओ विजय आनंद , उदयपुर डीपीओ राघवेंद्र सिंह , संझौली डीपीओ केशव प्रसाद सिह , चांदी इंग्लिश धनेश दत्त की अध्यक्षता में बैठक किया गया। उक्त पंचायत में सभी शिक्षकों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया , और कहा गया कि सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन के लिए उन्हें जागरूक करें , उन सभी लोगों को यह भी बताएं कि वैक्सीन से क्या फायदे है। कहीं से कोई शिकायत मिले तो , उनके भ्रांतियों को दूर किया जाए। बैठक में सुनील कुमार सिंह , रजनीकांत ,रमेश कुमार , आस पूजन सिंह, उदय प्रताप ,कमलेश कुमार सिंह ,संजय कुमार , कमलेश्वर प्रसाद सिंह , उपेंद्र नारायण सिंह, रवि कुमार , मनोज कुमार , सुनील कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed