बारिश में मिट्टी का मकान धरासाई , कोई हताहत नही…

Advertisements

संझौली (रोहतास)। अंचल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही मध्यम और भारी बारिश के कारण संझौली पंचायत वार्ड नंबर पांच में सोमवार को कस्तूरिया कुंवर कि मिट्टी की मकान अचानक गिर पड़ी , जिसमें रह रही कस्तूरिया बाल बाल बची। कस्तूरिया की मकान गिरने की आवाज सुन अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े और मामूली रूप से जख्मी कस्तूरिया को मलवा से बाहर निकाले। कस्तूरिया ने बताई की मकान गिरने की सूचना अंचला अधिकारी विनय शंकर पंडा को लिखित रूप से दे दी है ताकि मुझे सरकार से सहायता राशि मिल सके। उक्त संबंध में सीओ पंडा ने बताया कि कस्तूरिया कुवर की फिलहाल उसे प्लास्टिक की चादर सुरक्षा के लिए दे दी गई है , जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You may have missed