धावां बनाम नारायणपुर के बीच सम्पन्न हुआ दुगोला चैता का महामुकाबला

Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास (संवाददाता ):-रविवार की रात धावां बनाम नारायणपुर के बीच सम्पन्न हुआ दुगोला चैता का महामुकाबला । इस कार्यक्रम का उद्घाटन जमोढी पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह एवं बीजेपी नेता रवि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत जमोढी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी किशोर बीडी पासवान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया । साथ ही साथ कार्यक्रम में भाग लेने आए धावां और नारायणपुर के सभी कलाकारों को भावी मुखिया प्रत्याशी द्वारा रंग अबीर लगाकर पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया । तत्पश्चात दोनों गांवों के बीच जमकर जोरदार मुकाबला हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत दोनों टीमों के कलाकारों ने गणेश वंदना से की । उसके उपरांत कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत कंठे सुरवा होख ना सहाईया ए रामा से की गई । कार्यक्रम के दौरान स्थल पर हजारों हजार की संख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली । कार्यक्रम में दोनों टीमों के बीच नृत्यांगनाएं भी अपना – अपना जलवा बिखेरी । कार्यक्रम के दौरान सभी दर्शक आनंद विभोर होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे । मौके पर जिला परिषद उम्मीदवार प्रभाष चंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह , राम किशोर सिंह , सुनील सिंह , पिंटू सिंह सहित समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed