Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– राजपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे हुए एक ट्रैक्टर साथ चालक को गिरफ्तार कर मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से अवैध रूप से बालू लदे हुए ट्रैक्टर साथ उक्त थाना क्षेत्र के नटवार निवासी राजा बाबू चौधरी को गिरफ्तार किया गया । अंचलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय थाना में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है । और साथ ही जब्त ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर रजक ने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले से संबंधित स्थानीय थाना में कांड संख्या 83/21 तहत मामला दर्ज करते हुए कोविड -19 का जांच करा कर ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed