Advertisements

नोखा /रोहतास (अमित कुमार) :-नोखा नगर परिषद वार्ड नंबर आठ स्थित पाठक कंपलेक्स डॉन बॉस्को वर्ल्ड स्कूल का उद्घाटन किया गया। स्कूल का उद्घाटन नगर परिषद के निवर्तमान सभापति पम्मी वर्मा ने फीता काटकर किया ।इस स्कूल नर्सरी में आठवीं तक के बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा । इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति राजपुर जिला पार्षद रेशमा देवी थी। इस कार्यक्रम में सकूल के संचालक द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में स्कूल के निर्देशक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा सबसे पहला काम बच्चों के पठन पाठन पर होगा ।इस स्कूल की सबसे बड़ी विशेषता योग्य शिक्षक की है।जो बच्चो को सही दिशा निर्देश दे और बच्चो के मार्ग दर्शक बने।इस अवसर पर विजय सेठ,दिनेश तिवारी,मंटू कुमार,अमित कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।,

Advertisements

You may have missed