घबरायें नहीं-बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लें,जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में दशहरा पूजा के विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

चाईबासा/पोड़ाहाट,चक्रधरपुर/ जगन्नाथपुर (संवाददाता ):-आज पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में दशहरा पूजा के विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा/पोड़ाहाट,चक्रधरपुर/ जगन्नाथपुर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा/ चक्रधरपुर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल चाईबासा/ मनोहरपुर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चाईबासा/ चक्रधरपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

बैठक में उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दशहरा पूजा के गाइडलाइन का संबंधित सभी पदाधिकारी सख्ती से पालन करेंगे। पूजा पंडाल का निर्माण किसी थीम पर आधारित नहीं होगा तथा आकृति में छोटा होगा उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने घर पर ही पूजा करें। पूजा पंडाल में केवल पूजा समिति से जुड़े हुए लोगों को ही रहने की अनुमति प्रदान है तथा किसी प्रकार के प्रसाद के वितरण पर रोक है। और पूजा समिति के द्वारा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपने क्षेत्र में स्थित सभी पूजा पंडाल को चिन्हित करेंगे तथा स्थल निरीक्षण करते हुए पंडाल की जांच स्वयं करेंगे कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन पूजा समिति के द्वारा किया जा रहा है या नहीं, साथ ही साथ पंडाल में लगाए गए बिजली की व्यवस्था की भी जांच करेंगे ताकि किसी भी प्रकार का शॉर्ट सर्किट से कोई अनहोनी ना घटे। साथ ही साथ मूर्ति विसर्जन के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रधीन असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से निगरानी रखेंगे तथा आवश्यकता होने पर सख्त कार्रवाई भी करेंगे।

See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

दुर्गा पूजा के अनुपालन हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश

★कंटेनमेंट जोन के बाहर पूजा पंडाल के निर्माण की अनुमति है।

★दुर्गा पूजा पंडाल / मंडप को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर तीन तरफ से ढक दिया जाएगा ताकि आगंतुकों का प्रवेश रोका जा सके भक्त पंडाल में प्रवेश किए बिना वैरिकेड्स के बाहर दूर से ही दर्शन कर सकते हैं।

★पूजा पंडाल / मंडप का निर्माण किसी भी थीम पर नहीं किया जाएगा

★पूजा पंडाल/ मंडप के आस- पास के क्षेत्र में रोशनी से कोई सजावट नहीं होनी चाहिए सुरक्षा के उद्देश्य से आवश्यक प्रकाश व्यवस्था की अनुमति है।

★पूजा पंडाल / मंडप में और उसके आसपास कोई स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा

★उस क्षेत्र को छोड़कर जहां मूर्ति रखी गई है, बाकी पूजा पंडाल /मंडप खुले रहेंगे।

★मूर्ति का आकार 5 फीट से अधिक नहीं होना चाहिए

★ध्वनि प्रदूषण ( विनियमन और नियंत्रण ) नियम 2000 के अनुपालन में मंत्र / पाठ / आरती के सजीव प्रसारण के लिए सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के उपयोग की अनुमति दी जा सकती है। जनता के माध्यम से टेप / ऑडिया / डिजिटल रिकॉर्डिंग का कोई प्रसारण नहीं किया जाएगा।

★किसी भी समय पंडाल में मौजूद पूजा समिति के सभी सदस्य / पुजारी / स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि कम से कम कोविड -19 का एक टीका लगाया गया है।

★इस अवसर पर कोई मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।

★दुर्गा पूजा पंडाल / मंडप में और उसके आसपास कोई भी फूड स्टॉल नहीं खोला जाएगा

★किसी भी समय दुर्गा पूजा पंडाल / मंडप में आयोजकों,पुजारियों और सहयोगी स्टाफ सहित 25 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं होंगे

See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

★विसर्जन जुलूस नहीं होगा मूर्तियों को इस उद्देश्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदित स्थानों पर विसर्जित किया जाएगा

★संगीत या कोई अन्य मनोरंजन / सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।

★कोई सामुदायिक भोज / प्रसाद या भोग वितरण समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। प्रसाद की होम डिलीवरी पर कोई रोक नहीं है।

★आयोजकों/पूजा समितियों द्वारा किसी भी रूप में कोई आमंत्रण जारी नहीं किया जाएगा

★पंडाल/मंडप के उद्घाटन के लिए कोई सार्वजनिक समारोह/कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा

◆पंडाल के निर्माण के लिए किसी भी सड़क को अवरुद्ध नहीं किया जाएगा।

★किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गरबा/ डांडिया कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

★सार्वजनिक स्थान पर पुतला या रावण दहन नहीं किया जाएगा।

★सार्वजनिक स्थानों पर फेस कवर / मास्क पहनना अनिवार्य है।

★18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति पंडाल में उपस्थित नहीं हो सकते हैं।

★व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए।

★पूजा पंडाल / मंडप में उपस्थित व्यक्ति केंद्र / राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग,व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छता के सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।

★पूजा के आयोजन में शामिल आयोजकों और अन्य व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन के उपर्युक्त पदाधिकारी द्वारा लगाई गयी किसी भी अन्य शर्तों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

★जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन उपरोक्त दिशा – निर्देशों को कड़ाई से लागू करेंगे।

★उपरोक्त निदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधान के अनुसार कार्यवाही की जा सकती है। 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 और लागू होने वाले अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ-मैराथन 2024 की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

You may have missed