यास चक्रवात के वायरल खबर को डीएम ने बताया फर्जी
Advertisements
सासाराम:- सोशल मीडिया में वायरल एक फ़र्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यास तूफान का केंद्र सासाराम में होने की संभावना है। रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि व्हाट्सएप्प ग्रुप में फॉरवर्ड हो रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। कृपया ऐसे किसी फर्जी मैसेज को साझा कर भ्रम न फैलाएं। ज्ञात हो कि ओडिशा और झारखंड मे यास के असर देखने को मिले थे जिसके बाद बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मे यास चक्रवात का केंद्र होने का दावा किया जा रहा था जिसकी पुष्टि डीएम ने की और कहा कि यह दावा फर्जी है ।
Advertisements