कचरा उठाव व प्रबंधन हेतु वार्ड सदस्य द्वारा डस्टबिन का किया गया वितरण

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा उठाव एवं अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु बुधवार को राजपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पडरिया पंचायत के भलुआही गांव वार्ड संख्या पांच के घरों में डस्टबिन का वितरण किया गया ।जानकारी प्रदान करते हुए वार्ड सदस्य प्रेमलता देवी व उनके समाजसेवी पति संतोष पांडेय ने बताया कि कुल 117 घरों में कचरा निस्तारण हेतु डस्टबिन बांट दिये गये हैं । जल्द हीं सभी घरों से कचरा उठाव का कार्य आरंभ कर लिया जायेगा । इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते वार्ड सदस्य ने कहा कि आज जिस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है । उस कार्य को आप सब पहले से हीं खुद के घरों में करते आ रहे हैं । थोडा सा अपने में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है । सरकार द्वारा अब गांव के साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । अगर हम अपने कार्यशैली में थोड़ा सा परिवर्तन कर लिये तो हमारा गांव भी शहरों के जैसा साफ सुथरा दिखने लगेगा ।
मौके पर ब्रजकिशोर पाण्डेय, नन्दकिशोर पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय, उमेश पाण्डेय,अजय पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed