दिनारा विधायक ने नरवर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया को दिए बधाई

Advertisements

कोचस  (रोहतास):- कोचस पंचायत नरवर के सरकार भवन पर राजद विधायक विजय कुमार मंडल पहुंचे कर पंचायत प्रतिनिधि एवं जनता को शुभकामनाएं देते हुए बोले कि नया साल 2022 की शुरूआत हो गई है। सभी लोग नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं। बीते हुए साल के मीठे-कड़ुवे अनुभवों को यादों में सहेज कर अपने जीवन में नई शुरूआत करना चाहते हैं। यूं तो हम नए साल का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मना रहे है।लेकिन पिछले सालों की तरह इस साल भी पूरी दुनिया कोरोना महामारी और उसके नए वैरियंट के बचाव के लिए एहतियात बरत रही है। ऐसे में इस साल भी हमारे लिए अपने जनता के साथ नए साल जश्न का खुले दिल से मना रहे है। आने वाले नए साल में उनके लिये शुभ और मंगल की कामना कर सकते हैं।
मौके पर उपस्थित
मुखिया दुर्गावती देवी,सिपाही राय,
उप मुखिया विभा देवी,सरपंच लखपतिया देवी,उपसरपंच सुशीला देवी,विजय कुमार शिक्षक,पूर्व मुखिया डिप्टी साह,पैक्स अध्यक्ष महावीर कुमार,मेजर महेंद्र सिंह,मथुरा सिंह, राजेश कुमार, हरेंद्र सिंह, उमेश कुमार सिंह,उमाशंकर सिंह,उपेंद्र कुमार, कृष्णानन्द सिंह, रामप्रवेश कुशवाहा, मलिक पासवान सभी वार्ड सदस्य एवं पंच एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे

Advertisements

You may have missed