दावथ पंजाब नेशनल बैंक में नही हो रही हैं जमा निकासी।उपभोक्ता हैं परेशान

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारियों की लापरवाही व मनमानी के चलते बैंक के ग्राहक खासे परेशान हैं। वहीं जमा निकासी की सुचारु व्यवस्था न होने के चलते करोना काल में घंटों इंतजार के बाद ग्राहक बैंक आकर पुनः घर लौट जाने को विवश है। पंजाब नेशनल बैंक शाखा में सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण व व्यापारियों के खाते खुले हैं। वहीं मनरेगा मजदूरों व पेंशन तथा छात्र वृत्ति के खाते खुले हैं। जिनका समय पर लेनदेन होता है। बैंक से रुपया निकालने आए दावथ निवासी मुन्ना सिंह,आवाढी निवासी शिव जी प्रसाद सहित अन्य लोगो ने बताया कि दो दिनों से बैंक आ रहे हैं घर में शादी लेकिन बैंक के लोग यह कह रहे हैं की बैंक में कोई नही है। कल परसों आइए। कोई बोल रहा है की अन्य जगह चले जाइए वहां से निकाल ले। बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की लचर कार्य प्रणाली के चलते लोग परेशान हैं। उक्त लोग अन्य बैंकों का रुख करने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दलाल प्रथा के चलते कुछ लोग बैंक के अंदर घुसकर तुरंत अपने कार्य कराकर निकल जाते हैं। और बैंक के कर्मी बोलते हैं की बैंक में कोई नही है। वहीं शाखा प्रबंधक के फोन नहीं उठाने के कारण पक्ष नहीं लिखा गया है।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed