डीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण…
Advertisements
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने शुक्रवार को दावथ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नकटौली का औचक निरीक्षण किया। जांच के बाद उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद खुले विद्यालयों में साफ- सफाई रख – रखाव , शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। जिसके तहत मैंने आज उक्त विद्यालय के जांच किया जहां सभी कुछ सामान्य पाया गया।
Advertisements