घने कोहरे से बढ़ी ठंड , जनजीवन प्रभावित

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- लगातार कई दिनों से आ रहे घने कोहरे से पड़ रही सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है । बुधवार को भी घना कोहरा छा गया । कोहरे के चलते मुख्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही । कोहरे के असर ने वाहनों की रफ्तार रोकने और आम जन-जीवन को प्रभावित करने के साथ ही फसलों को भी प्रभावित किया । करीब हफ्ते भर से घना कोहरा पड़ने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है । रोजाना कोहरा आने से जनजीवन अस्त व्यस्त है । घना कोहरा छाने से शहर से लेकर नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व दूसरे शहरों व जनपदों को जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही । कोहरे के कारण सुबह 11 बजे तक वाहन सवारों को परेशानी हुई । 12 बजे के बाद सूर्य ने अपना तेज दिखाना शुरू किया तो कुछ राहत मिली । वहीं घने कोहरे से पैदल गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी हुई । वाहन सवारों को काफी दिक्कत हुई ।

Advertisements

You may have missed