तीन साल से अधिक समय तक कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण की मांग
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-जनता दल युनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी ने तीन साल से अधिक समय तक कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण की मांग उप समाहर्ता से की है।जदयु अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराना चाहती है,तो कर्मियों का स्थानांतरण जरुरी है पंचायत कर्मी पांच वर्षों से वर्तमान प्रतिनिधियों के सांथ लगाव मे हैं।पंचायतों मे वर्तमान प्रतिनिधियों के लिए मतदान कराने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है चौधरी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र परिसर मे गांव के शिक्षक पुरे मतदान अवधि तक रहते हैं।जिससे मतदान की निष्पक्षता बाधित होती है वहीं कर्मियों द्वारा वर्तमान प्रतिनिधियों के पक्ष मे बात करने की सूचनाऐं भी मिल रही है।इसको लेकर अध्यक्ष ने आवास सहायक,पीआरएस,कृषिकर्मी आदि के स्थानांतरण की मांग की है।