दावथ सीएचसी को कायाकल्प के तहत मिला सराहना पुरस्कार , कोरोना काल में बिहार लेबल का पुरस्कार मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों में खुशी की लहर

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ सीएचसी को कायाकल्प योजना के तहत इस बर्ष बेहतर कार्य करने के लिए सराहना पुरस्कार से समानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसकी जानकारी देते हुए दावथ सीएचसी के प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि इस बर्ष पूरे बिहार में कुल अठाईस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन बेहतर कार्य करने के साथ साथ अस्पताल परिसर में साफ सफाई सहित बेहतर रखरखाव सहित हर्बल गार्डन पार्क का विकसित होने सहित और कई कार्यो का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जाना इसी का परिणाम है कि राज्य स्वास्थ्य समिति कायाकल्प के द्वारा दावथ सीएचसी सराहना पुरस्कार मिला है।, जिसके इस पुरस्कार के हकदार सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जाता है।, साथ ही प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि सराहना पुरस्कार के तहत मिलने वाली एक लाख की,प्रोत्साहन राशि की पच्चीस परसेंट कर्मियों और स्टाप के बीच,प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरण किया जायेगा, शेष बचे राशि को फायर सेफ्टी, ड्रेस कोड, पेन्टिंग, फर्निचर, सहित अस्पताल के विकास में खर्च किये जायेंगे,साथ कई स्थानीय लोगों ने बताया कि, पिछले पाँच छः माह में दावथ सीएचसी में हर्बल पार्क लगने, से अस्पताल परिसर की खूबसूरती देखने को बनती है, और यहां इलाज के लिये आने वाले लोगों के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए बने शौचालय निर्माण होने से लोगो को कोई परेशानी नहीं होती है। इसके लिए निश्चित तौर पर अस्पताल प्रशासन और प्रभारी धन्यवाद के पात्र है।वही दावथ सीएचसी को सराहना पुरस्कार मिलने पर समाजसेवियों पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय, डॉ प्रकाश चौबे, डॉ अजय कुमार ,हरषु गुप्ता, रितेश केशरी, रघुनाथ सिंह,भोलानाथ मिश्रा ने बताया कि बिहार लेवल पर सराहना पुरस्कार मिलना गौरव की बात है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed