Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में सोमवार को 145 लोगों का हुआ कोरोना जांच । इसकी जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी के डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी ने बताया कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में 145 लोगों का कोविड -19 की जांच की गई । श्री तिवारी ने बताया कि 100 लोगों का आरटीपीसीआर द्वारा जांच किया गया । जिसका सैम्पल जांच के लिए रिपोर्ट के वास्ते जमुहार अस्पताल भेजा गया । साथ ही 45 लोगों का जांच एंटीजेन किट द्वारा की गई । जिसका रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया ।

Advertisements

You may have missed