बिक्रमगंज के तेंदूनी चौक पर खोला गया कोरोना जांच केंद्र, 125 लोगो की जांच में सभी निगेटिव
बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इससे निपटने के लिए प्रत्येक दिन सरकार एक नया कदम उठा रही है, जिससे इस भयानक बीमारी पर काबू पाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाकर एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना का जांच किया जा रहा है। ऐसा ही एक जांच केंद्र बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक स्थित पुलिस – पब्लिक मैत्री कमिटी नामक भवन में खोला गया है। जिसका निरीक्षण करने शनिवार की दोपहर में एएसडीएम दिलीप कुमार पहुंचे। जांच शिविर में पहुचने के बाद दिलीप कुमार ने कोरोना जांच कराने पहुंचे लोगो को कतारबद्ध खड़ा करवाया और सभी लोगो को इस बीमारी से बचने के लिए मास्क पहनने, समाजिक दूरी बनाने और हाथों को सेनेटाइज करने की सलाह दी। तेंदुनी चौक स्थित पुलिस पब्लिक मैत्री कमिटी नामक भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में कुल 125 लोगो का एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया। जांच के दौरान सभी लोगो का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। जांच टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, एएनएम आशा कुमारी और अर्चना कुमारी शामिल थी।