पी एस ए सी डब्लू ए के बैनर तले दावथ प्रखंड के कार्यकारिणी समिति का गठन ।

Advertisements

दावथ:- दावथ प्रखंड के नगर पंचायत कोआथ स्थित विद्यालय सेंट कॉन्वेंट सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव महोदय एस. पी. वर्मा एवं जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा के उपस्थिति में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में विद्यालय सम्बंधित बातों पर चर्चाए की गई एवं एसोसिएशन के माध्यम से नई सोच के साथ विद्यालयों को कैसे रूपसज्जा देना है। एक महत्वपूर्ण विचार किया गया और दावथ प्रखंड कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष गुलाब कुमार(रेसिडेंशियल ए.एन.सिन्हा इंग्लिश स्कूल मालियाबाग़),प्रखंड उपाध्यक्ष विद्यासागर सिंह (प्रोग्रेसिव चिल्ड्रन स्कूल कोआथ)एवं संतोष कुमार चौधरी (आवासीय डिस्कवरी पब्लिक स्कूल डोमाडीहरी) , प्रखंड सचिव विनय कुमार(आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन मालियाबाग़) एवं प्रखंड संयुक्त सचिव सादाब आलम खान (ज्ञान रश्मि निकेतन कोआथ),प्रखंड कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार (आर्या पब्लिक स्कूल मालियाबाग़)एवं प्रखंड जनसूचना पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह (सेंट कॉन्वेंट सेंट्रल स्कूल कोआथ) को चुना गया।
प्रखंड संरक्षक के रूप में भरत प्रसाद गुप्ता(लकी चिल्ड्रेन अकादमी), बीरेंद्र प्रसाद (डायमंड पब्लिक स्कूल कोआथ), विकास कुमार ( कृष्णा इंटरनॅशनल स्कूल जमसोना ), अभिषेक कुमार ( डी. एस. भी. पब्लिक स्कूल सिमरी)एवं मदन चौधरी (आवासीय शिक्षा बाल निकेतन मालियाबाग़)को चुना गया।

Advertisements

You may have missed