Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- तकरीबन दो दशक तक सक्रिय राजनीति में योगदान देने वाले कांग्रेस सेवा दल पटना प्रमंडल के पूर्व चेयरमैन, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार दुर्गेश किशोर तिवारी के पिता श्रीनिवास तिवारी का मंगलवार को बिक्रमगंज अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल धनगाई में निधन हो गया। उनके निधन से बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर जिले के कई समाजसेवी, राजनीतिक हस्तियां एवं गणमान्य लोगों ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनिवास तिवारी ब्लड प्रेशर एवं शुगर के मरीज थे तथा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दोपहर 2 बजे के आसपास आज उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया।

Advertisements

You may have missed