पत्रकार के पितृ शोक पर शोक सभा का आयोजन

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-  पत्रकार के पितृ शोक पर रविवार को बिक्रमगंज में स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया । सभी पत्रकार बंधु सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत के आत्मा को शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई । पत्रकार चंद्र मोहन चौधरी ने कहा कि पृथ्वी पर आना एवं जाना ईश्वरीय कृपा है । जो जन्मा है, उसकी मृत्यु तय है । वही दूसरी ओर पार्थ सारथी पांडेय ने कहा कि इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ हम सभी खड़े हैं । बताते चलें कि विगत 31 दिसंबर को सूर्यपुरा के दैनिक भास्कर के पत्रकार मुकेश सिंह, प्रभात खबर के मनोज सिंह एवं नव प्रदेश दैनिक अखबार रांची के विशेष संवाददाता राजेश सिंह जो आपस में सहोदर भाई हैं , उनके पिता देव कुमार सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था । स्वर्गीय देव कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता के साथ रंगकर्मी भी थे । जिन्होंने अपनी कला एवं सहयोगात्मक व्यवहार से युवाओं को एक सूत्र में बांधकर कई सामाजिक नाटकों का सफल मंचन कराने में सफलता अर्जित किया था । फुटबॉल मैदान से लेकर जीवन की पृष्ठभूमि को जीवन रखते हुए लोगों के लिए आजीवन प्रेरणा स्रोत बने रहे । आयोजित शोक सभा में नरेंद्र सिन्हा , रवि रंजन, अजीत राय, संतोष भंडारी, अरविंद दुबे, संतोष चंद्रकांत, रवि कुमार, राजू रंजन दुबे, जय प्रकाश शर्मा, संजय पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रंजन सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, देवेंद्र दुबे, दुर्गेश किशोर तिवारी, रवि प्रकाश , कौशलेश पांडेय, मोहम्मद छोटन एवं अक्षय बच्चन सहित कई पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े संवाददाताओं ने भाग लिया ।

Advertisements

You may have missed